डॉक्टर सुनीता दुबे पेशे से रेडियोलाजिस्ट हैं -वो चाहती हैं की लोगों में मेडिकल के बारे में जागरूकता रहे इसलिए वो बहुत मेहनत करती हैं। इन्होने 2012 में मेडस्केप इंडिया अवार्ड शुरू किया था। इनका कहना था दुनिया में सभी लोगों के लिए अवार्ड है पर डॉक्टर जो लोगों की जान बचाते हैं, सेवा करते हैं इनके लिए कोई अवार्ड या सम्मान नहीं, इसलिए इन्होने अपना अवार्ड शुरू किया जिसमे हर क्षेत्र के डॉक्टर्स को अवार्ड देकर सम्मानित किया जाता है। इस साल इंडिया नहीं बल्कि विदेश के डॉक्टर भी इस अवार्ड में हिस्सा लेंगे। ये अवार्ड शो सोनी टीवी पे दिखाया जायेगा। इस अवार्ड के अलावा सुनीता दुबे सोशल वर्क में हमेशा आगे रहती हैं। तो इस साल श्रीलंका और दुबई के डॉक्टर्स ने भी अपने कार्य की कॉपी भेजी है अवार्ड के लिए।
Related posts:
Planning to travel in the summer, check the best travel destinations in India
Vigilance summoned former minister Sharanjit Dhillon and former CS Sarvesh Kaushal in irrigation sca...
Governor acting at the behest of the BJP, must be shifted from Punjab at once: AAP
Voting for president's post in Sri Lanka today